Translate

Saturday, June 17, 2017

ट्रक ने पीछे से मारी ट्रैक्टर में टक्कर एक की मौत-दो हुए घायल

ट्रक ने पीछे से मारी ट्रैक्टर में टक्कर एक की मौत-दो हुए घायल

काशीफल लेकर जा रहे थे आज तड़के फल मंडी में बेचने

थाना मटसैना क्षेत्र नगला श्रोतिय निवासी 55 वर्षीय सतीश चंद्र पुत्र लखमी चंद्र गाँव के ही वीकेश पुत्र रामचरन और थाना मटसैना क्षेत्र आकलपुर दामोदरपुर निवासी सत्यप्रकाश उर्फ़ पप्पू मिस्त्री पुत्र मानिक चंद्र के साथ ट्रैक्टर में तीनो अपने खेतों के काशीफल फ़िरोज़ाबाद के कोटला रोड स्थित फल मंडी बेचने आज तड़के पांच बजे निकले थे। इसी दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र में पहुँचने पर पीछे से तेज गति से आते ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे उसमे सवार किसान सतीश चंद्र की मौत हो गयी। जबकि वीकेश और सत्यप्रकाश घायल हो गए। ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया है। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुँच गए थे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: