Translate

Friday, June 16, 2017

रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत ,12 यात्री घायल

रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत ,12 यात्री घायल

फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र में हजरत पुर के पास आगरा से आ रही रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई और बस में आने वाले यात्री 12 लोग घायल हो गए एंबुलेंस 108 नंबर  दर्जनों वहां पहुंच गई और उनको जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया  जहां उनका उपचार चल रहा है और एक रोडवेज परिचालक जितेंद्र पुत्र कैलाश उम्र 24 अजमेर राजस्थान थाना रामगंज बस के ड्राइवर को आगरा रेफर कर दिया हालत गंभीर बताई जा रही है मोहम्मद सागर पुत्र मोहम्मद रफी गंज चौराहा फिरोजाबाद थाना उत्तर ईश्वर खान पुत्र अहमदुल्ला ग्वालियर थाना माधवगंज दलजीत पुत्र आनंद 40 वर्ष मुरैना थाना मुरैना बेरियल किरण पति अशोक कुमार उम्र 50 वर्ष जलेसर रोड न्यूज़ रामगढ़ थाना उत्तर रिंकी राठौर पति विजय कुमार राठौर शमशाबाद थाना शमशाबाद जितेंद्र पुत्र केलाश उम्र 24 वर्ष  अजमेर राजस्थान थाना रामगंज जफर हुसैन पुत्र हुसैन उम्र 25 वर्ष रसूलपुर बजरंग वाटिका के पास थाना रसूलपुर दर्जनों लोग घायल हो गए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में हाहाकार मचा हुआ है पुलिस जांच में जुटी है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: