Translate

Tuesday, June 13, 2017

आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो

आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो

उन्नाव।। नवाबगंज: लखनऊ से आटो बुक कराकर लाए चालक को बदमाशों ने हाईवे पर अजगैन के बसीरतगंज के पास तमंचे की बट से लहूलुहान कर शोर मचाने से पहले जमकर पीटा फिर उसका मोबाइल झाड़ियों में फेंक आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराकर जांच शुरू की है। पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आने से डाक्टरों ने हालत गंभीर बताई है।लखनऊ के एलडीए कालोनी निवासी संदीप दीक्षित पुत्र शैल बिहारी खुद का आटो चला परिवार का गुजारा चलाता है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे करीब लखनऊ आलमबाग नहर के पास मिले चार लोगों ने बंथरा तक चलने की बात कह लोडर बुक किया। उनके मंसूबों को न पहचान उन्हें लेकर बंथरा पहुंच गया। यहां चारों बदमाशों ने असलहा निकालकर कनपटी पर लगा दिया और आगे चलने के लिए कहा। टोल बैरियर पार करने के बाद एक बदमाश ने सिर पर तमंचे की बट मार घायल कर दिया और शोर मचाने पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं सभी ने जेब से 500 रुपये लूटने के बाद मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया और आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में वह मदद के लिए काफी देर तक सड़क पर भटकता रहा। भोर पहर किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को आप बीती सुनाई। हाईवे पर हुई घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस ने चालक को पहले सीएचसी में भर्ती कराया फिर जांच शुरू है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: