Translate

Friday, June 30, 2017

भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन

भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईंद की मुबारकबाद देते हुए अमन चैन की दुआयें मांगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भाजपा विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ईद आपसी भाईचारी व सौहार्द का त्योहार है। जिसमें आपसी मनमुटाव भुलाकर राश्ट्रीय एकता की मिषाल पेष करते है। श्री सिंह ने कहा कि होली और ईद ऐसे त्योहार है जिनमें अनेकता में एकता की भावना परिलक्षित होती है। उन्होने सरेनी क्षेत्र की जनता के हर सुख और दुख में उनके हक के लिये संघर्श करने की बात करते हुए कहा कि मै संघर्श से ही आगे बढा हू और लोगो की सेवा व क्षेत्र के विकास, सौहार्द के लिये जीवनभर संघर्श करता रहूंगा। समारोह में क्षेत्राधिकारी चंद्रदेव यादव, कोतवाली प्रभारी धंनजय सिंह, तहसीलदार डाॅ0 जगन्नाथ सिंह, अधिवक्ता षैलेष त्रिवेदी, राजबली सिंह, केपी सिंह, मो0 राईनी व पत्रकार मो0 याकूब ने भी अपने विचार रखते हुए ईद की षुभकामनायें दी। इस अवसर पर अधिवक्ता केपी सिंह, विनय भदौरिया ने अपने गीत व छंदो से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सुलतान अषरफ सिद्वकी ने कहा कि सभी धर्माे का सार एक ही है। हमसभी ईष्वर व अल्लाह की संताने है। किसी भी व्यक्ति में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। जिसके बिना मनुश्य का जीवन व्यर्थ है। उन्होने ऐसे ही कार्यक्रम की आवष्कता बताते हुए लोगो को प्रेम का पाठ पढाया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता डाॅ0 विनय भदौरिया ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता घनष्याम यादव, संतोश मिश्रा, सरोज बाजपेई, संतोश सिंह, सुरेंद्र सिंह, योगेष सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: