Translate

Monday, June 12, 2017

वन विभाग से मिलीभगत करके बिना अनुमति के तहसीलदार सिरसागंज पंकज वर्मा ने कटवाए हरे-भरे वृक्ष,मौके पर नही दिखा सके अनुमती पत्र और कहा कि व्हाट्सएप पर भेजेंगे अनुमति पत्र,प्रशासन और यूपीडा की कार्रवाई सवालों के घेरे में

वन विभाग से मिलीभगत करके बिना अनुमति के तहसीलदार सिरसागंज पंकज वर्मा ने कटवाए हरे-भरे वृक्ष,मौके पर नही दिखा सके अनुमती पत्र और कहा कि व्हाट्सएप पर भेजेंगे अनुमति पत्र,प्रशासन और यूपीडा की कार्रवाई सवालों के घेरे में

फ़िरोज़ाबाद-सिरसागंज निवासी बसपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल के अनुसार उनके कठफोरी स्थित अपनी जमीन पर बाग़ में लगे पेड़ों का भुगतान प्रशासन द्वारा नही किया गया है जिसकी शिकायत योगेश प्रताप सिंह ने 29 मई को ज़िलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद से की थी लेकिन आज तक  कोई भुगतान नही किया गया और आज सिरसागंज के तहसीलदार पंकज वर्मा ने जबरदस्ती वन विभाग से मिलीभगत करके बिना किसी स्वीकृति पत्र के पेड़ों की कटाई शुरू करा दी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने कोई भी स्वीकृति पत्र पर हस्तक्षार कर वन विभाग या प्रशासन को नही दिया है जब मीडियाकर्मियों ने वन विभाग का स्वीकृति पत्र मांगा तो तहसीलदार सिरसागंज ने कहा कि योगेश प्रताप सिंह बघेल ने हस्तक्षार करके एक स्वीकृति पत्र दिया था लेकिन ऐसा कोई भी कागज़ात वो मौके पर नही दिखा सके इस पर प्रार्थी का कहना है कि भुगतान ना होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और यूपीडा की होगी और न्याय ना मिल पाने की स्थिति में वो उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: