Translate

Sunday, June 18, 2017

राम भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल का एक्सरा विभाग

राम भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल का एक्सरा विभाग
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।।सूबे के जनपद फिरोजाबाद में जिला अस्पताल डिजिटल एक्सरे  विभाग में जाकर देखा जाए तो अव्यवस्थाओ का अम्बार है अपने ही सम्बंधित लोगो के एक्सरे किये जाते है तथा भोली जनता को एक्सरा कराने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ती है तथा मरीज को एक्सरे के लिए कम से कम एक से दो तीन दिन  लगाने पडते है चक्कर । जबकि सवाल ये है कि डिजिटल एक एक्सरे का समय कितना होता है और कितनी देर में होता है एक एक्सरा। स्वास्थ्य विभाग दे जबाब क्योंकि यहां एक एक्सरे पर करीब 30 मिनट खर्च किये जाते है यह भी हमने कम बताये है मरीजो को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए  डिजिटल एक्सरा मशीन लगायी गयी क्योंकि कम समय में कई मरीजो के एक्सरा कर उनकी समस्या का समाधान हो सके परन्तु ऐसा नही हो रहा । जिला अस्पताल अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहा इसका प्रमाण ये है कि पुरानी एक्सरा मशीन मात्र कुछ ही मिनट में कई एक्सरे करती थी उससे भी गम्भीर तत्व ये है कि पीड़ितों तथा अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार पंडित जी नाम से मशुर एक युवक वही दलालो को दे रहा अपना साथ खुद नोकरी के गुरुर में महिलाओ से भी हर रोज़ करता है हटधर्मिता रोज़ तमाम लोग होते है इसकी बदतमीजी का शिकार।जिस सम्बन्ध में कई शिकायते की गयी परंतु सी एम् एस साहब नही करते कोई कार्यवाही आये दिन आ रही लापरवाहिओ की शिकायतो की अनदेखी हो रही ऐसा प्रतीत होता है कि राम भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल का एक्सरा विभाग उनको किसी भी मरीज की जिंदगी से कोई लेना देना नही अब आप ही बताये क्या होगा।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: