Translate

Thursday, June 29, 2017

प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला

प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला

लखीमपुर।। मोहम्मदी ।। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति का खुलाशा तब हुआ जब ग्रामीणो ने आवास ,शौचालय ,पेंशन ,राशन कार्ड आदि के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतो मे न होने की बात कही ।प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला प्रकाश मे आया है ।ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियो एवं मीडिया कर्मी को बताया कि ज्यादातर ग्रामपंचायतो मे खुली बैठक का आयोजन सिर्फ कागजो पर किया जाता है ।खुली बैठक की जानकारी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है ।खुली बैठक कब की जाती है ,कहाॅ की जाती है और उसमे कौन कौन ग्रामीणो को बुलाया जाता है ? यह सब जाॅच का विषय हो सकता है ।ग्रामीणो का कहना है कि यदि अधिकारी / कर्मचारी ग्रामीणो से जानकारी चाहे तो हम सब ग्रामीण जानकारी दे सकते है ।मौके की फोटो को भी फर्जी तरीके से बना लिया जाता है ।अधिकारी गाॅव मे आना नही चाहते यदि गाॅव का हाल जानना है तो मौके पर पहुॅचे ताकि जनता अपना हाल उनको बता सके ।यदि जाॅच के नाम पर कोई अधिकारी / कर्मचारी जाता भी है तो वह प्रधान से मिलकर चला आता है ।ग्रामीणो की समस्या को कोई सुनना नही चाहता है।ग्राम पंचायतो मे जाॅच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही देखी जा सकती है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: