भूमि विवाद को लेकर चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे घुसकर पीटा
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। के थाना दीह क्षेत्र की रहने वाली निवासी ग्राम कालंगड़ मजरे सराएनिक चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे अकेली पाकर चंद्र कली को पीटा बताते चले कि मामला कुछ भूमि विवाद का चल रहा था प्रार्थिनी चंद्रकली जब अपनी फरियाद थाना डीह लेकर पहुची तो डीह थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई पर जैसे हमेशा होता आया है वैसा ही हुआ छोटी मोटी धारा लगाकर भेज दिया यहाँ तक प्रार्थिनी चंद्रकली ने ये भी बयान दिया है कि मेरा मेडिकल भी डॉक्टर ने झूठा बनाया है 21,6,2017 को कलनगड निवासी चंद्रकली ने शिकायती पत्र एस पी कार्यालय में देते हुऐ बताया कि मेरी जमीन को हड़पने की कोशिश में लगे ये लोग 1,जगदेव उर्फ इंदल पुत्र मौजो लाल यादव 2, रणजीत उर्फ गोवि पुत्र जगदीश 3, धर्म पत्नी जगदेव 4, कसौओ पत्नी मौजो लाल यादव 5, राजकुमार उर्फ नन्हे पुत्र मौजी लाल 6, मौजी लालयादव पुत्र चंगू ।
No comments:
Post a Comment