अधिकार न मिले तो अधिकार छीने जाते है - रामचेतन त्यागी
हरदोई।। विकलांग एकता कल्याण समिति की विशाल जन सभा शाहाबाद हरदोई मे हुई सभा को सम्बोधित कर ते हुए राष्टीय मा० रामचेतन त्यागी जी ने कहा की विकलांग विधवा बृद्ध गरीवो के साथ घोर अत्याचार हो रहे है शासन प्रशासन सुनने वाला नही है त्यागी जी ने कहा की अधिकार न मिले तो अधिकार छीने जाते है वलिदान न होता सिंहगो का बकरे ही काटे जाते सभा मे पूजा त्यागी राष्टीय उपाध्यक्ष शिवकिशोर पृजापति प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार ब्लाक अध्यक्ष सोनू राजीव राठौर शिवराज सिहं मुनेश समरपल बाबा वीरेन्दृ कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment