Translate

Tuesday, June 13, 2017

जायदाद के लिये की वृद्ध की हत्या

जायदाद के लिये की वृद्ध की हत्या

उन्नाव ।। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात अधेड़ की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। घर से दो किमी दूर शराब ठेके से कुछ दूरी पर रविवार सुबह उसका खेत में निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया। पत्नी ने मकान कब्जेदारी का आरोप लगा भांजे समेत तीन को नामित कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पहचान मिटाने के लिए ईंट पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या की चर्चाएं बनी रहीं। वहीं शरीर पर एक भी कपड़ा न मिलने से आशनाई की आशंकाएं भी व्यक्त की गईं। पुलिस ने नामित युवकों के साथ घटना के सभी पहलुओं पर जांच शुरू की है। फारेंसिक टीम के साथ डाग स्क्वाय की मदद से बीघापुर सीओ ने सुराग तलाशने की कोशिश की हालांकि कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
ललऊखेड़ा गांव निवासी मथुरा प्रसाद यादव (52) शनिवार की देर रात घर से निकला था। उसने गांव के दो लोगों को गुटखा भी खिलाया था। रविवार सुबह जवाहरखेड़ा नहर माइनर के निकट ललऊखेड़ा निवासी रामपाल के खेत में मथुरा का खून से लथपथ निर्वस्त्र शव मिला। उसका चेहरा ईंट पत्थरों से बुरी तरह कूंचा गया था। दैनिक क्रिया को गए किशोर ने शव देखकर परिजनों के जानकारी दी। कुछ देर बाद हत्या का शोर मचते ही सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम मौके पर इकट्ठा हो गया। घटना की सूचना पर पर सदर कोतवाल संतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सीओ सिटी हृदेश कुमार के अवकाश पर होने से सीओ बीघापुर मौके पर पहुंचे और सुराग तलाशने के लिए फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। कुछ ही देर बाद डाग स्क्वायड के साथ टीम मौके पर पहुंच गई। कोई सुराग हाथ न लगने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी रामकली ने पुलिस को बताया कि भांजे शिवशंकर को रहने के लिए कमरा दिया था। जिस पर वह कब्जा करना चाहता था। कई बार कहने के बाद भी उसने कमरा खाली नहीं किया। पत्नी ने भांजे शिवशंकर के साथ मोहित और श्रीप्रकाश को नामित कर मुकदमा दर्ज कराया है।

उधारी के रुपये मांगने में तो नहीं गई जान

पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी सड़क किनारे जमीन करीब 40 लाख रुपये में बेची थी। उसके किसी साथी ने उससे तीन लाख रुपया उधार लिया था। डेढ़ लाख तो उसने दे दिया पर शेष रकम की अदायगी में आनाकानी कर रहा था। अधेड़ ने कुछ लोगों से रुपये दिलाने की भी बात कही थी। कोतवाल संतोष तिवारी का कहना है कि इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: