खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, किसान मेला एंव प्रदर्शनी का अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा के साथ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की मूर्ति पर मल्र्यापण कर शुभारम्भ किया
अक्रास टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, किसान मेला एंव प्रदर्शनी गन्ना शोध परिषद सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।गोष्ठी का अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा के साथ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की मूर्ति पर मल्र्यापण कर शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि कृषकों की आर्थिक उन्नति एवं सम्पन्नता सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर प्रदेश की कृषि नीति के अन्तर्गत शप्तक्रांन्ति प्रसार सिंचाई एवं जल प्रबन्धन, मृदा, स्वास्थ्य एवं उर्वरता, बीज प्रबन्धन, विपणन, मशीनीकरण एवं शोध तथा कृषि विविधीकरण पर विशेष बल देते हुए कृषकों के फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी करना है। उन्होंने कहा कि जिले के किसान अधिक से अधिक वैज्ञानिक एवं तकनीकि विधि को अपनाते हुए फसल के उत्पादन में बढ़ोत्तरी करें। शासन द्वारा किसानों को कई सुविधाए दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाई बायो खाद का प्रयोग करें। रासायनिक खाद से खेत की उर्वरता कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान पारदर्शी योजना के अन्तर्गत जनपद के कृषक भाई अपना पंजीकरण करा लें जिससे उन्हें शासन की हर सुविधा का लाभ मिल सके। इस अवसर अपर जिलाधिकार प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि किसान भाई अधिक उत्पादन वाली उन्नतिशील नयी प्रजातियों को अपनायें और कृषि के साथ-साथ पशुपालन, कृषि वानिकी, सब्जी उत्पादन आदि कृषि आधारित खेती अपनाते हुए चर्तुदिक विकास करें। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं के विषय में बताया। उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने बताया कि खरीफ 2016 में खाद्यान्न तथा तिलहनी फसलों के अन्तर्गत कुल लगभग 234984 हेक्टेयर क्षेत्रफल आच्छादित हुआ था। जनपद की मुख्य फसल धान के अन्तर्गत खरीफ 2016 में 205666 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई थी तथा 29.74 कुन्टल/हेक्टेयर उत्पादकता प्राप्त हुई। जनपद के परिश्रमी किसानों के प्रयासों से विगत वर्ष 630609 मै0 टन तिलहनी फसलों का उत्पादन हुआ था। खरीफ 2017 के लिए 658734 मै0 टन तिलहन उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया। खरीफ की मुख्य फसल धान का खरीफ 2017 में आच्छादित 205681 हेेक्टेयर एवं उत्पादकता 31.25 कुन्टल/हेक्टेयर का निर्धारण किया गया है। जनपद में शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल कुल कृषि भूमि का 88 प्रतिशत है। जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र कुमार चैधरी ने जिले में उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण के विषय में अवगत कराया। उक्त अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा0 सुभाष, डा0 प्रताप सिंह, डा0 एम0पी0 गुप्ता, डा0 के0एन0 सिंह ने कृषि सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी आर0के0 सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर अधिक धान उत्पादन करने पर मा0 प्रधानमंत्री जी के हाथों से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किसान जगदीश प्रसाद को सभी ने बधाई देते हुए सम्मानित किया। उक्त अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी किसान आदि उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अध्यक्ष जिला पंचायत एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ एक-एक स्टाल पर जाकर अवलोकन किया।
No comments:
Post a Comment