Translate

Monday, June 19, 2017

मुंसिफी बापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने मा0 राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम शिकोहाबाद को दिया

मुंसिफी बापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने मा0 राज्यपाल को  सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम शिकोहाबाद को दिया

फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी शिकोहाबाद बापस लाओ संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष व्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें वक्ताओं ने मुंसफी बापस लाने का संकल्प को दोहराया ।जिसका संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया  एॅव न्यायिक कार्य से विरत रहे । अधिवक्ताओं ने नारेवाजी करते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संगम लाल यादव को देते हुये माॅग की कि अतिशीघ्र मुंसिफी की जीर्ण शीर्ण इमारत को हटवाकर नई ईमारत का निर्माण कराकर मुंसिफी कोर्ट का संचालन शिकोहाबाद में कराया जाये ।ताकि जनता को सस्ता , सुलभ व शीघ्र न्याय मिल सके । ज्ञापन देने बालो में प्रमुख रूप से राजेश यादव , वेदप्रकाश , ग्रीश चन्द्र , कपिल श्रीवास्तव , शिवकुमार शर्मा , अशोक यादव , कृष्ण अवतार यादव , रवीन्द्र श्रीवास्तव , महादेव राजपूत , नीरज कुलश्रेष्ट , के0 पी0 सिंह , सोमेन्द्र वघेल , जयकुमार , रामकिशोर , अनिल शर्मा , राहुल यादव आदि उपस्थित थे।।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: