Translate

Thursday, June 29, 2017

सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया

सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया

शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा है  कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश गृह (पुलिस) अनुभाग-3, लखनऊ के पत्र संख्या-1742 पी/छः-पु-3-2017-42पी/2005 दिनांक 14.06.2014 के अन्तर्गत जनपद समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण किये जाने विषयक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए अधिकांश समस्यायें जैसे भूमि विवाद दबंग व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा, जोर जबरदस्ती से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए थाना स्तर पर उभय पक्ष तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एक साथ सुनवाई कर पंचायती तरीके से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में थाना स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के साथ-साथ यह भी निर्देश दिये गये है कि उक्त थाना समाधान दिवस में नगरीये क्षेत्रों के थानों पर सम्बन्धित नगर निकाय के समक्ष अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए 2 माह का राजस्व/पुलिस विभाग का रोस्टर निर्धारित किया जाये। इसी सन्दर्भ में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपने पत्र संख्या-335/पी0एस0एम0एस0/2017 दिनांक 02 मई 2017 के माध्यम से यह निर्देश दिये गये हैं कि समाधान दिवस को अब थाना समाधान दिवस के नाम से जाना जायेगा। इन दिवसों के निर्धारित दिन सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में अलग कार्य दिवस पर निर्धारित थाने पर थाना समाधान दिवस आयोजित किये जायेंगे। तद्नुसार शासन के निर्देशवत् माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर, 2017 के प्रथम व तृतीय शनिवार के लिए राजस्व अधिकारियों का रोस्टर थानावार जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने  समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह निर्धारित तिथि व थाने पर पहुँचकर जन शिकायतों का निस्तारण करें।


No comments: