Translate

Tuesday, June 13, 2017

वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या

वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या

उन्नाव।। आसीवन के बीरूगढ़ी गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या की गई गई। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम सूत्रों की माने तो उसके सिर और कूल्हे में धारदार हथियार से वार का गहरा घाव है। उधर पुलिस ने हत्या में दो लोगों को शक के आधार उठाया है। यह वह लोग हैं जिनकी हत्या से एक दिन पहले वृद्ध से मारपीट हुई थी। वृद्ध की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने की बात कही है।बीरूगढ़ी निवासी वृद्ध धन्ना का शनिवार शाम घर से डेढ़ किमी. दूर आम की बाग में शव मिला था। परिजनों की माने तो हत्या से एक दिन पहले शुक्रवार को गांव के संतोष, राहुल, रोहित पुत्र भगते और कुंआरे पुत्र राधेलाल से विवाद हुआ था। विवाद में मृतक की पुत्री ने सभी के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई थी। उसका कहना है कि मां के साथ वह दरवाजे पर बैठी थी इसी बीच आरोपियों ने बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया था। बेटी का आरोप है कि खुन्नस में नामित आरोपियों ने उसके पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर रोहित और कुंवारे को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: