Translate

Tuesday, June 13, 2017

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई 


 अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के लिए छावनी परिषद में आयोजित किये जाने वाले योग शिविर के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी 14 से 20 जून तक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावनी परिषद में प्रातः 5ः30 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित पूर्वाभ्यास योग शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। जिससे पूर्व से ही सभी को योग का अभ्यास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योग शिविर जिला मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसीलों व विकास खण्डों पर भी आयोजित होगा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने कार्यालयों में योग दिवस पर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों पर विकास खण्ड कार्यालय हैं वहां दोनों साथ-साथ योग शिविर कार्यक्रम करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि योग दिवस पर समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रायें, समाजसेवी आदि भी भाग लेंगे। इस विषय में प्रचार-प्रसार भी करें जिले स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0 वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए समस्त व्यवस्थायें अभी से कर ली जायें। उन्होंने योग सिखाने वाले शिक्षकों से आवश्यक वस्तुओं, व्यवस्थाओं की जानकारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि वह समस्त व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। जहां आवश्यकता हो वहां सम्बन्धित अधिकारियों से भी सहयोग लें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव, बेसिक शिक्षा के अधिकारी प्रशिक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments: