Translate

Monday, June 12, 2017

मक्खनपुर में दो प्राथमिक कन्या विद्यालयो को खुद लिया गोद

मक्खनपुर में दो प्राथमिक कन्या विद्यालयो को खुद लिया गोद

प्रशासन की इस मुहिम से आमजन में जगी है आस

फिरोजाबाद।।डीएम नेहा शर्मा के प्रयासों से शिक्षा विभाग व उद्योग विभाग ने सामंजस्य बिठाते हुए 108 स्कूलो की तस्वीर संवारने को 54 उद्यमी पहले ही अपना हाथ आगे बढ़ा चुके है। सोमवार दोपहर को खुद डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मक्खनपुर पहुँचकर वहां के दो कन्या प्राइमरी विद्यालयो को गोद लिया है। यहाँ की कमियां देखीं। ग्रामीणों की शिकायत की सड़के ठीक नहीं है पर दोनों अधिकारियों ने कहा पीडब्लूडी विभाग से बात कर सड़को को दुरुस्त कराया जायेगा। पानी की समस्या होने पर यहाँ के प्रधान को रिबोर के आदेश दिए। कहा सफाई व्यवस्था के लिए तीन दिन के अंदर टीम बनाकर यहाँ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। स्कूल में ब्लैक बोर्ड को देखा। अन्य कमियो पर भी नजर मारी। दोनों अधिकारियों ने काफी समय यहाँ के ग्रामीणों को दिया और कहा जो भी समस्याएं आएँगी उन सबको दूर कराया जाएगा। ग्रामीणों ने डीएम एसएसपी के इस कदम की दिल से बहुत बहुत सराहना की। साथ ही देखा जाये अब यहाँ के इन गरीब बच्चों कुछ तो राहत मिलेगी और पढ़ने में भी रूचि बढ़ेगी।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: