Translate

Saturday, June 17, 2017

रात्रि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को दे तथा शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें।

रात्रि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को दे तथा शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें।

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 07जुलाई को ग्राम सिकन्दरपुर कलाँ, विकास खण्ड, मदनापुर में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी 25 जून से 29 जून के मध्य उक्त ग्राम का भ्रमण करेंगे तथा अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों को पूर्ण करायेंगे। 30 जून को विकास भवन में आयोजित बैठक में किये गये भ्रमण से अवगत करायेंगे। पेंशन से सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित पेंशनों का विधिवत सत्यापन करके कमियाँ ठीक करा लें । उन्होंने बताया है कि समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि रात्रि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों/योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को देना सुनिश्चित करें तथा ग्रामवासियांे द्वारा की गई शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें।

No comments: