जी0एस0टी0 अधिनियम में व्यापारी व व्यापार विरोधी धाराओं को तत्काल हटाने की माॅग
रायबरेली। कफन और कपड़ा को कर मुक्त करने, रिफण्ड, रिटर्न, अपील व मण्डी शुल्क तत्काल हटाने व अनाज पर कर दर न्यूनतम रखने सहित व जी0एस0टी0 अधिनियम में व्यापारी व व्यापार विरोधी धाराओं को तत्काल हटाने की माॅग को लेकर उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल 30 जून 2017 को कारोबार ठप्प रखेगा राज्य सरकार के बुलावे पर उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा व प्रमुख सचिव वित्त से विधान भवन लखनऊ में प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता में राज्य सरकार मण्डी शुल्क को भी हटाने को तैयार नहीं हुई जिस कारण वार्ता विफल हो गई। वार्ता में शामिल उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि केन्द्रीय कर अधिनियम व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न का हथियार मात्र है इसमें 100 से अधिक ऐसी खामियाँ हैं जिनको व्यापार हित में स्वीकार करने का मतलब मात्र इतना है कि देशी खुदरा व्यापारी अपना व्यवसाय बन्द कर दे उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अपील, रिफण्ड, रिटर्न, जुर्माना और जेल भेजने की सख्त धाराओं का विरोध करने के साथ मण्डी शुल्क जी0एस0टी0 में शामिल करने, कपड़ा व्यवसाय को कर मुक्त रखने की माँग को लेकर जनपद के सभी व्यापारियों से 30 जून को व्यापार बन्द रखने का आवाहन किया। बाजार बन्दी को लेकर स्थानीय होटल पत्रकार वार्ता में जिला महामन्त्री जावेद खान ने कहा कि हमारा संविधान रोटी कपड़ और मकान की गारन्टी देता है पर केन्द्रीय सरकार ने मरने के बाद पहनाये जाने वाले कफन को जी0एस0टी0 कर दायरे में लेकर संविधान का मजाक उड़ाया है, व्यापारी जी0एस0टी0 का स्वागत करता है, पर मौजूदा प्रारूप व्यापारी को अपराधी की श्रेंणी में मानता है, इसलिए इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। श्री खान ने कहा कि बन्दी को सफल बनानेे के लिए पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बाजारों में सम्पर्क अभियान चला रही है। बन्दी की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं, 29 जून की सायंकाल बाजार में जुलूस निकालकर बन्द रखने की अपील की जाएगी। वार्ता में मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, मुकेश रस्तोगी, अतुल श्रीवास्तव, गुरजीत सिंह तनेजा, विवेक शुक्ला, जी0सी0 सिंह चैहान, अश्वनी श्रीवास्तव, सत्यांशु दुबे, ओम प्रकाश चैबे, दिलीप सिंह, विजय सोनकर, विक्की गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। जानकारी राजन रस्तोगी ने दी।
No comments:
Post a Comment