Translate

Monday, June 12, 2017

एक नजर फिरोजाबाद की खबर

एक नजर फिरोजाबाद की खबर

1- किसी ट्रेन से देर रात्रि गिरी महिला-मौत।
फिरोजाबाद।जीआरपी क्षेत्र शिकोहाबाद वल्व स्टेशन के पास किसी ट्रेन से देर रात्रि अज्ञात 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। शव की आज सुबह तक शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
2- ट्रेन से कटकर हुयी युवक की मौत।
फ़िरोज़ाबाद-थाना सिरसागज के ग्राम बूढ़ा भरथरा रेलवे स्टेशन के पास फाटक पार करते समय कालिन्द्री एक्सप्रेस से मनोज पुत्र दीनदयाल की कटकर मौत। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित।।
3- ट्रक और स्कोर्पियो की हुयी अभी कुछ देर पहले भिड़न्त
फ़िरोज़ाबाद-सिरसागंज थाना क्षेत्र एनएच2 हाइवे गुंजन होटल के पास ट्रक और स्कोर्पियो की हुयी अभी कुछ देर पहले भिड़न्त-मौके पर लगा जाम।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: