Translate

Wednesday, June 28, 2017

बार्फानी बाबा के दर्शन हेतु 100 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

बार्फानी बाबा के दर्शन हेतु 100 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

रायबरेली । ऊँ शिव शक्ति मानव सेवा मंडल (रजि0) रायबरेली का विशाल जत्था लगभग 100 शिव भक्तों का रायबरेली बस स्टेशन से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया जहाँ से यह जत्था हिमगिरी एक्सप्रेस से जम्मू के लिए रवाना हुआ।  दोपहर 1ः00 बजे सभी शिव भक्त श्री अमरनाथ (बर्फानी बाबा) की यात्रा आरम्भ करने हेतु सर्वप्रथम चन्दापुर मन्दिर (जगमोहनेश्वर) में एकत्रित हुए, पूजन-अर्चन किया व मत्था टेक कर सभी शिव भग्तों ने आर्शीवाद प्राप्त किया व प्रसाद ग्र्रहण किया।  हर-हर, बम-बम, बम-बम भोले, चिन्ता नहीं किसी बात की जय बाबा अमरनाथ की आदि गगनभेदी जयकारें लगाते हुए सभी शिव भक्तों ने गौरी-शंकर जी को मनाया व श्री अमरनाथ यात्रा हेतु आर्शीवाद प्राप्त किया।  मंदिर के पुजारी ने स्वयं विधिवत् पूजन कार्य सम्पन्न कराया एवं तिलक लगाकर भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया।  सभी शिवभक्त यात्री पूरे जोश और उत्साह से यात्रा के लिए आतुर दिख रहे थे।  डी0जे0 भंगड़ा आदि की संगीतमय धुन पर नाचते-गाते, जयकारे लगाते सभी शिवभक्त सुपर मार्केट स्थित ‘‘प्रतिदिन भण्डारा स्थल’’ पर पहुँचे जहाँ कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ भण्डारा प्रभारी राजीव अग्रवाल, श्रवण कुमार शुक्ला, एस0पी0 सिंह, दिलीप आदि ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया और आइसक्रीम, मिष्ठान, आदि से इनकी सेवा की।  स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मानव सेवा संस्थान, वैश्य एकता परिषद्, अग्रसवाल समाज ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।  यह जत्था घंटाघर, कोतवाली होते हुए बस स्टाप पहुँचा जहाँ कृष्ण मुरारी मिश्रा, रोडवेज प्रभारी आर0पी0 सिंह एवं उनके साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।  इन लोगों ने शिवभक्तों को सीधे चारबाग रेलवे स्टेशन के लिए बसे सुलभ करायी गयी। इस योगदान के लिए मण्डल ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।  मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी ने जोरदार स्वागत पर भाव-विभोर होकर कहा कि ‘‘चिन्ता नहीं किसी बात की, जय बाबा अमरनाथ की’’।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: