थाना फरिहा इंस्पेक्टर अभय कुमार और सब इंस्पेक्टर फरिहा राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में किया सस्पेंड
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने थाना फरिहा एस.एच.ओ अभय कुमार व् सब इंस्पेक्टर राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में जाँच के आधार पर काम में शिथिलता वरतने पर सस्पेंड करदिया वही बीट कांस्टेबल को लाइन हाजिर करदिया । ये आर्डर काम में शिथिलता व् लापरबाही वरतने पास किया तथा एसएसपी ने इस मामले की जाँच एस.पी. सिटी को सौंपी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment