Translate

Friday, June 16, 2017

थाने और तहसील में ही निपटाएं शिकायतें

थाने और तहसील में ही निपटाएं शिकायतें

फीरोजाबाद।। जिला मुख्यालय पर बढ़ी रही फरियादियों की भीड़ से डीएम नेहा शर्मा हैरान हैं। उन्होंने कहा कि जितनी संख्या में फरियादी जिला मुख्यालय आ रहे हैं। उससे ऐसा लगता है कि पीड़ितों की थाने, ब्लॉक और तहसीलों में सुनवाई नहीं हो रही है। या तो अधिकारी समय से कार्यालय में नहीं बैठ रहे या फिर वे जनशिकायतों को लेकर गंभीर नहीं है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन सुबह नौ से 11 बजे तक अपने दफ्तर में अनिवार्य रूप से बैठें और जनसुनवाई करें।चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में उनके पास कोई ऐसी शिकायत आई, जिसका निस्तारण थाने, ब्लॉक या तहसीलस्तर से हो सकता था तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे ऑनलाइन आने वाली लंबित शिकायतों का निस्तारण भी दो दिन में कराएं। यदि कोई शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में आई तो शासनस्तर से भी कार्रवाई हो सकती है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: