किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत समस्त कोटेदारो की बैठक गांधी भवन प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारो से कहा कि कोटेदार हमारे प्रशासनिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग है। इसलिये यह जरूरी है कि सरकारी कार्यो में वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ कमजोरियों के कारण कोटेदार बदनाम है। हम चाहते है कि किसी भी कोटेदार पर कोई बदनामी का दाग न लगे। उन्होंने समस्त कोटेदारो को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि कोई भी कोटेदार किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को राशन वितरण सम्बन्धी किसी भी कार्य के लिये पैसा नही देगा यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी पैसा की मांग करे तो सम्बन्धित कोटेदार सप्रमाण हमे सीधे बताये। ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने मौके पर पूर्ति विभाग के समस्त अधिकारियो, कर्मचारियों को कोटेदारो के समक्ष हाथ उठवाकर कहलवाया कि वह ईमानदारी से कार्य करेगें। जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारो से कहा कि वह गांव की पूरी स्थिति, परिस्थिति से बाकिफ होते है। इसलिये शासन की मंशा के अनुरूप वह गरीबो का राशन गरीबो में शतप्रतिशत सही ढ़ग से वितरण करें। यदि किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो ऐसे कोटेदार पकड़ में आ जायेगें। पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। इसलिये इनसब झझटो से मुक्ति पाने के लिये आवश्यक है कि गरीबो को उनके हिस्से का अनाज उन्हें अवश्य मिले। गरीबो का खाना खिलाना बड़े पुण्य का कार्य है इसलिये कोटेदार इस पुण्य के कार्य में सहभागी बने। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में गंावो में सत्यापन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पात्र/अपात्र का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे हो रहे कार्यो में वह अपना अपेेक्षित सहयोग सत्यापन कर्ता अधिकारी को देें। उन्होंने कहा कि पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी और गरीबो के हित में कार्य करते हुये शतप्रतिशत पात्र गरीबो को लाभान्वित कराये।जिला पूर्ति अधिकारी के0के0गुप्ता ने कहा कि इस जनपद में जिला पूर्ति कार्यालय एवं कोटेदारो की छवि जनता में अच्छी नही है। इसलिये हमसबको मिलकर इस ढ़ग से कार्य करना है कि जनता में हमारी अच्छी छवि बने। उन्होंने कहा कि राशन का शतप्रतिशत वितरण हो और यह वितरण सही पात्र लोगो को मिले। खाद्यान्न उठाकर यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण करें। उन्होंने कहा कि मुझे बड़े खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि इस जिले में इस माह अभी तक कमियां पाये जाने पर 12 कोटेदारो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि हर कार्य ईमानदारी से करे, पूरा सहयोग दिया जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर, रामजी मिश्रा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गोदाम प्रभारी राकेश सक्सेना, आदि सहित जिले के दो शिफ्ट में आये कोटेदार उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment