Translate

Tuesday, June 27, 2017

विवाहिता ने फँसी लगा कर आत्महत्या करने प्रयास किया

विवाहिता ने फँसी लगा कर आत्महत्या करने प्रयास किया

फिरोजाबाद जलेसर रोड थाना उत्तर कृष्णा नगर में कुमारी सोनम पुत्री उदय राज उम्र 27 वर्ष 5 वर्ष पूर्व इनकी शादी सुंदर पारा थाना नाई की मंडी में हुई थी कई दिनों से सोनम देवी के साथ जेठ जेठानी देवरानी मारपीट करते चले आ रहे थे क्योंकि सोनम के पति जयपुर रहते है 266 2017 को शाम 6:00 बजे सोनम को अकेला पाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा बना दिया छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने शोर मचाया और मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए तो उसने अपनी मदद के लिए थाना नाई की मंडी में पुलिस को तहरीर दे दी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो तो अपने मायके जलेसर रोड कृष्णानगर पिता के पास पहुंची और थाना उत्तर को तहरीर दे दी पुलिस ने मजबूर चिट्ठी बनाकर जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया गया
फिरोजाबाद से कश्मीर सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: