अवैध शस्त्र बरामदगी दो अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध शस्त्र बरामदगी दो अभियुक्त गिरफ्तार
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपंर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 उमर गेज से संजय वर्मा पुत्र रामनिवास नि0 काषीराम कालोनी थाना कोतवाली को 01 तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा व बबलू उर्फ राजा पुत्र जयन्ती प्रसाद नि0 चोक्सी थाना कोवाली को 01 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर क्रमषः मु0अ0सं0 2366/17 धारा 3/25 व मु0अ0 सं0 2367/17 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment