सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मनाये जा रहे जन्म शताब्दी वर्ष तथा वर्तमान सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में सहायक निदेशक सूचना के0एल0 चैधरी ने प्रमुख सचिव सूचना, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश 09/2017/574/उन्नीस-2-2017-31/2017, 7 जून, 2017 में दिये गये निर्देशों को पढ़कर सुनाया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश में दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर तथा ब्लाॅक स्तर पर समिति गठित है और अब तक 5 विकास खण्डों में अच्छी व्यवस्था के साथ अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगली तिथियों को जो ब्लाॅक स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित होगी उसकी सभी विभागों के अधिकारी और अच्छी व्यवस्था करते हुए अधिक से अधिक जनता को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि 19, 20 व 21 जून, 2017 को विकास खण्ड पुवायां में प्रदर्शनी आयोजित होगी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश में जिन विभागों को कार्य और दायित्व सौंपे गये हैं वह उसकी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें और कृत कार्यवाही की जानकारी सहायक निदेशक सूचना को उपलब्ध करायें। उन्होंने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर विकास, खेलकूद विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, वन एवं वन्यजीव विभाग, परिवाहन विभाग, कृषि विभाग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन, ऊर्जा विभाग, हथकरघा वस्त्रोद्योग विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के निर्देश के क्रम में कार्यवाही कर अवगत करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार के 100 दिन पूर्ण होने वाले हैं इसलिए समस्त विभाग इस 100 दिनों के अन्दर जितने भी कार्य किये गये हैं उसकी प्रगति विवरण सहित 2 दिन के अन्दर सहायक निदेशक सूचना को उपलब्ध करायें। उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति बनाकर तथा सूचना विभाग के पोर्टल पर डालते हुए प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस कार्य में देरी कतई न की जाये। यदि किसी विभाग को कुछ जानकारी करना हो तो वह सहायक निदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 9453005412 पर कर सकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सर्वेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment