जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा- अध्यक्ष जिला पंचायत
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रशाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।नहरो की समुचित सफाई के विषय में अधिशासी अभियन्ता, शारदा नहर ने बताया कि नहरो की सफाई का कार्य शुरू हो गया है जिलेे की कुल 27 नहरो की सफाई कराई जा रही है। जिसमें शारदा नहर की 18, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन की 9 नहरे है। अध्यक्ष जिला पंचायत ने सिल्ट सफाई की नहरो की सूची सभी मा0 जनप्रतिनिधियों एवं सिंचाई बन्धु के सदस्यों को दिलाते हुये कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में सिल्ट सफाई का कार्य हो रहा है वहां उन क्षेत्रों के लोग सफाई कार्य की गुणवत्ता पर नजर अवश्य रखे।बैठक में हथौड़ा बुुजुर्ग के पूर्व ग्राम प्रधान विजय प्रेमी ने कहा कि राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना विभाग की लोधी माईनर की टेल तक सफाई नही होती तथा इस माईनर पर अवैध कब्जा करके लोगो ने दुकाने बना रखी है। जिले में एक मात्र शहीद जदुनाथ सिंह के नाम पर बना स्टेडियम के रास्ते पर अवैध कब्जा किया गया है। वह जमीन नहर विभाग की है। इसपर अध्यक्ष जिला पंचायत ने अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबन्धन को निर्देश दिये कि वह उक्त अवैध कब्जा तत्काल हटवाते हुये समिति को अवगत कराये। बैठक में नहरो के कटिग के विषय में यह कहा गया कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा। नहर विभाग भी नहर की पटरियो का रख-रखाव सही ढ़ग से करे। नहरे रोस्टर के अनुसार चलाने के निर्देश दिये गये और जो कुलावे खुल गये/टूट गये है उन्हें सही कराया जाये। जिन राजकीय नलकूपो की बिजली व यांत्रिक खराबी है उसे विद्युत विभाग और नलकूप विभाग दूर करें। कोई भी राजकीय नलकूप अधिक देर तक खराब नही रहना चाहिये। उक्त अवसर पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर आर0के0वर्मा ने कार्यवाही पढके सुनाया। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजयप्रकाश, विद्युत, नलकूप निगम, भूमि संरक्षण, उद्यान आदि विभागो के अधिकारी, किसान फकीरेलाल, अनिल सिंह आर्य आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment