पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड मदनापुर में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप जलाकर माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण कर उद्घाटन किया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड मदनापुर में 12, 13, एवं 14 जून, 2017 को लगाये गये तीन दिवसीय ‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी’’ का जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र पाल सिंह एवं ब्लाक प्रमुख श्रीमती आरती देवी के साथ फीता काटकर तथा दीप जलाकर माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण कर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार का संकल्प है कि गरीबों, अतिगरीबों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए उनको रोजगारपरक योजनाओं से आच्छांदित करते हुए ऊपर उठाया जाये। इसी परिपेक्ष्य में इस तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि शासन द्वारा संचालित समस्त विभागों की योजनाओं, जन कल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों का जनता को उसके द्वार पर ही जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को मौके पर लाभान्वित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस मेला एवं प्रदर्शनी में सभी ग्रामवासी और ग्राम प्रधान सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह जानकारी कर लें। यहां जितनी जानकारी दी जा रही है उतनी जानकारी विभाग मंे जाने पर भी नहीं मिलेगी। हम चाहते हैं कि हमारे किसान भाई यह अच्छी तरह जान ले कि उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं सरकार दे रही है। विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने ओ0डी0एफ0 हुए ग्राम उड़िया तालुके ग्राम खेड़ा के बच्चों से शौचालय बनाने की महत्ता के विषय में जानकारी की। उन्होंने ग्राम बरीखास की महिला समूह द्वारा गाय के दूध से बनाया गया घी का निरीक्षण करते हुए होने वोली आये के विषय में जानकारी की। महिलाओं ने बताया कि वह 5-6 किलो गाय का घी बनाकर बेचती हैं। जिसमें लगभग 3 हजार रुपये मिलते हैं। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देश दिये कि वह इस क्षेत्र की 100 महिलाओं को चिन्हित करें उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिलाकर अच्छी आमदनी कराई जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश कि इस विकास खण्ड की समस्त पात्र वृद्धावस्था विकलांग एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों को ग्राम प्रधान यहीं लाकर आॅनलाइन फार्म भरवायें। ग्राम पड़री की श्रीमती आशा ने बताया कि उनके पति मृत्यु के बाद से अभी तक उनको यह नहीं पता है कि उनकी कहां जमीन है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा को निर्देश दिये कि उक्त महिला को विधवा पेंशन तथा खेत की जानकारी दिलायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल, कालेजों के बच्चों द्वारा लगाई गयी स्टाल का अवलोकन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी मदनापुर को निर्देश दिये कि वह जिला सूचना कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन पर लगाई गयी प्रदर्शनी के आधार पर बच्चों को पढ़वाकर एक प्रतियोगिता कल करा लें और उसमें जो बच्चे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आयें उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने कहा कि इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि सबसे निर्धतम व्यक्ति तक पहुँचकर उन्हें ऊपर उठाने हेतु शासकीय सहायता प्रदान की जाये। शासन की योजना का लाभ गरीबों को मिले इस पर विशेष बल दिया जा रहा है।पूर्व विधायक श्री देवेन्द्रपाल सिंह ने ब्लाॅक के पुराने भवन को गिरवाकर नया भवन बनाकर कृषि बीज वितरण केन्द्र के रूप में स्थापित करने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वह कल चेक कर भवन के निष्प्रयोज्य होने का प्रमाण पत्र दंे। यहां बीज वितरण केन्द्र बनाया जायेगा। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि वह कल से ब्लाॅक मदनापुर के एक कक्ष में केन्द्र खोलकर किसानों को बीज वितरण करना सुनिश्चित करें। परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश ने शासन की योजनाओं के विषय में अवगत कराया। ब्लाॅक प्रमुख आरती देवी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ए0डी0ओ0 मदनापुर ने किया। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, किसान व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment