Translate

Tuesday, June 13, 2017

कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा

कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा

फिरोजाबाद।। थाना फरिया क्षेत्र में हृदेश पुत्र सोनपाल 50 वर्ष अपने गांव मछरिया से दबरई कोर्ट में तारीख करने जा रहा था कि आज सुबह 7:00 बजे घर से बाइक पर निकला था जैसे ही दबरई पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने रोद दिया और उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया और ह्रदेश की तबीयत बिगड़ती चली गई वहां डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया गया जैसे ही राजा का ताल पकड़ नहीं पाया रास्ते में ही दम तोड़ दिया जैसे ही वापस जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया बुरी तरह से हाहाकार परिवार में मच गया गांव मछरिया में लोगों के चूल्हे तक नहीं सुलगे जिसे सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नंबर 9917 086025

No comments: