भू-माफियाओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी -अपनी तहसीलों में चिन्हित भू-माफियाओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत, तालाबो, गरीबों आदि की भूमि पर जो अवैध कब्जे किये गये हों उनके विरूद्ध अब कार्यवाही शुरू कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिले के समस्त विभागों से इस आशय का प्रमाण पत्र ले लें कि उनके विभाग की कोई जमीन पर अवैध कब्जा नहीं है यदि है तो वह तत्काल बतायें।
No comments:
Post a Comment