Translate

Friday, June 30, 2017

जीएसटी के विरोध में सर्वव्यापी आन्दोलन में बंद रहा बाजार

जीएसटी के विरोध में सर्वव्यापी आन्दोलन में बंद रहा बाजार

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

महराजगंज रायबरेली 30 जून। जीएसटी के विरोध में सर्वव्यापी आन्दोलन के तहत महराजगंज में चलाये गये बन्द अभियान में व्यापारियों ने कोई रूचि नही ली। कई दिनों से लगातार हो रही घोषणा के बावजूद सुबह से अधिकांष व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने खोले रखी। हालाकि सारा दिन व्यापारियों के बीच जीएसटी को लेकर चर्चाएं प्रबल रही। बताते चलें कि विगत तीन दिनों से व्यापार मण्डल द्वारा मुनादी करवाकर 30 जून को सार्वजनिक बन्दी की घोषणा की गयी जिसके बावजूद भी महराजगंज के अधिकांष व्यापारियों ने दुकाने बन्द नही की जिससे बंदी पूरी तरह से असफल रही।

No comments: