Translate

Saturday, June 17, 2017

समाधान दिवस के अवसर पर थाना निगोही में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा के साथ जन समस्यायें सुनते हुए

समाधान दिवस के अवसर पर थाना निगोही में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा के साथ जन समस्यायें सुनते हुए


 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  
शाहजहाँपुर। समाधान दिवस के अवसर पर थाना निगोही में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा के साथ जन समस्यायें सुनते हुए विकास खण्ड निगोही के अति कुपोषित 100 बच्चों की माताओं को प्रोटीनेक्स व लैक्टोजीन के डिब्बे वितरित किये।  जिलाधिकारी ने कहा कि इस विकास खण्ड के अन्तर्गत अति कुपोषित बच्चों को एक माह के अन्दर पोषित की श्रेणी में लाना है। इसके लिए मा0 विधायक तिलहर रोशनलाल वर्मा जी ने 100 डिब्बे प्रोटीनेक्स और 100 डिब्बे लैक्टोजीन के दान स्वरूप दिये हैं। जिसे आज अति कुपोषित बच्चों की माताओं को दिया जा रहा है। विधायक एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उक्त डिब्बे वितरित करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों की माताओं से कहा कि वह इस डिब्बे की खाद्य वस्तु को अपने बच्चों को थोड़ा-थोड़ा खिलाये और उनकी देखभाल अच्छी तरह से करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए हर सम्भव कार्य किया जायेगा। बच्चों को साफ-सुथरा रखें और अपना हाथ साबुन से धुलकर ही बच्चों को खाना खिलायें। इस अवसर पर विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की प्रेरणा से हमने अपने क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी मंे लाने के लिए उक्त प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री क्रय करके दिये हैं अभी और डिब्बे भी क्रय करके दिलायेगें। बच्चों के विकास के लिए हम सतत् प्रयासरत हैं। समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भूमि विवाद, आपराधिक मामलों की सुनवाई समाधान दिवस मे करते हुए पुलिस और राजस्व के अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करते हैं। निगोही थाने में आयोजित उक्त समाधान दिवस में आज 30 शिकायतें आयी जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तिलहर मोइन उल इस्लाम को निर्देश दिये कि जितने भी जमीन के मामले आज प्राप्त हुए हैं इन सबको सम्बन्धित गांव के लेखपाल को पुलिस के साथ भेजकर मौके पर निस्तारण करायें। निगोही की रहने वाली एक अंधी महिला को उसका भाई उसकी जमीन पर मकान नहीं बनाने देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि उस महिला का आवास की नींव अपने सामने बनवायें। यदि गलत ढंग से विरोध किया जा रहा है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। बहमाई गिरगिटा के रामवीर सिंह ने शिकायत की कि उनके गांव के चकरोड को गांव के वेदपाल सिंह आदि ने कब्जा किया है जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि उसे आज ही खुलवायें। निवाड़ी गांव की नीरजा देवी पत्नी स्व0 राहुल जो मुड़िया जमा खां में रहती हैं। उनके जेठ द्वारा उनकी जमीन न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समाधान दिवस मंे इस प्रकार जमीन व अन्य 30 मामले आये। जिनमें 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने कहा कि समाधान दिवस में जितनी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। थानाध्यक्ष तहसील के अधिकारियों/कर्मचारियों को साथ लेकर समयान्तर्गत निस्तारण करें। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी मोइन उल इस्लाम , थानाध्यक्ष रजी अहमद आदि उपस्थित रहे।



No comments: