Translate

Tuesday, June 13, 2017

168 नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

168 नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। राज्य स्तरीय पेंशन योजना (पूर्व की समाजवादी पेंशन योजना) को दरवाजे-दरवाजे जाकर स्थलीय सत्यापन करने हेतु जिले के लगाये गये 168 नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि उक्त पेंशन के सत्यापन हेतु कुल 168 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाते हुए उनके साथ अन्य कर्मचारियों को लगाया गया था जिसमें 28 अधिकारियों ने अपनी तथा अपने साथ लगे कार्मिकों की सत्यापन रिर्पोट प्रस्तुत कर दिया है। 62 अधिकारी ऐसे है जिन्होंने स्वयं तो रिर्पोट दे दी है किन्तु उनके अधीनस्थ लगे कर्मचारियों ने रिर्पोट नहीं दी है। 83 अधिकारियों व उनके साथ लगे कर्मचारियों ने अभी तक कोई रिर्पोट नहीं दी है। बैठक में मात्र 64 अधिकारी ही उपस्थित रहे अन्य अधिकारी बैठक में नहीं आये। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अभी तक रिर्पोट न देने वाले एवं अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सत्यापन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी सहित तत्काल अपनी सत्यापन रिर्पोट दें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये है कि जो नलकूप आपरेटर व अन्य कर्मचारी इस कार्य में लगे हैं यदि वह अपने नोडल अधिकारी का फोन नहीं उठायेंगे और कार्य नहीं करेगें तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

No comments: