आजादी के समय से है श्री हनुमानजी महाराज मंदिर का ट्रस्ट
फ़िरोज़ाबाद तहसील के ग्राम मौजा मोहम्मदपुर गजमलपुर के राजस्व में दर्ज है 52 बीघा की यह संपत्ति
रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह कर रहे अधिकारियो को गुमराह
जान लगा देंगे पर हार नहीं मानेंगे-ट्रस्टी
फिरोजाबाद।।ऊपर दी गयीं यह सब बातें श्री हनुमानजी महाराज मंदिर के ट्रस्टीगणो ने वार्ता के दौरान कहीं। साथ ही बताया कि श्री हनुमान जी महाराज कि उक्त संपत्ति और मंदिर प्रबंधन के लिए 1947 में जिला जज न्यायलय आगरा द्वारा श्री हनुमान जी महाराज ट्रस्ट का गठन कर तीन ट्रस्टियो की नियुक्ति की थी। समय समय पर किसी ट्रस्टी के निधन या अन्य कारणों से हुए रिक्त स्थान पर शेष ट्रस्टियों द्वारा नए ट्रस्टियों का मनोनयन किया जाता रहा। वर्षो से रामलीला मेले के लिए संभ्रांत लोगो द्वारा बनायीं गयी कमेटी को इस भूमि का कुछ हिस्सा एक महीने के लिए दिया जाता रहा। समय बदलने के साथ समिति में स्वार्थी लोगों की नियतें बदलने लगीं। रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह द्वारा दुकानदारो से अवैध रूप से किराया वसूला जाने लगा। अपनी मनमानी वसूली को छिपाने के लिए ट्रस्ट के खिलाफ अधिकारीयो को गुमराह कर एफआईआर दर्ज करा दी। लेकिन ट्रस्टी चुप रहने वाले नहीं है। जनता सब जानती है। नयी यूपी सरकार के भू माफियाओं के लिए गठित एंटी स्क्वायड से भी उम्मीद है। फिलहाल जिलाधिकारी नेहा शर्मा को मामले से अवगत करा दिया गया है। कहा जान चली जाए लेकिन मंदिर की संपत्ति को ऐसे नहीं जाने देंगे। न्याय के लिए संघर्ष करेंगे। वार्ता के दौरान पूर्व ट्रस्टी प्रोफेसर डॉ एमसी उपाध्याय, वर्तमान ट्रस्टी अध्यक्ष विष्णु बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, राजनरायन गुप्ता मुन्ना आदि मौजूद रहे।
*जांच कमेटी की है गठित-डीएम*
इस बारे में जब डीएम नेहा शर्मा से बात की गयी तो उनका कहना था मामला उनके संज्ञान में है इसको लेकर जांच कमेटी गठित की है। जांच के बाद जो भी निस्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment