Translate

Tuesday, June 13, 2017

बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक

बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक

उत्तर पुलिस के संरक्षण में जाते समय सुभाष तिराहे पर युवको ने घेरा

पुलिस के सामने ही हॉकियो से किया हमला

जैसे तैसे जान बचाकर भाग ग्राहक-पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई में ब्रांच के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मैन शाखा में एक ग्राहक का कैशियर से विवाद हो गया। इस पर कैशियर ने काफी संख्या में अपने समर्थक युवक बैंक के बाहर बुला लिए। ग्राहक को खतरा महसूस होने पर अपने भाई को अवगत कराया।मामले से उत्तर पुलिस को अवगत कराया गया। इससे पूर्व ग्राहक को बैंक के अंदर ही बंद कर लिया गया। जब पुलिस पहुँची तो पुलिस के संरक्षण में ग्राहक अपने भाई साथ बाहर निकला तो जैन मंदिर से पहले सुभाष तिराहे पर आते ही बैंक के बाहर एकत्रित युवको ने पीछा करते हुए  हॉकियो से हमला कर दिया। पुलिस के सामने ही बैंक का ग्राहक अपने भाई व् अपनी जान जैसे तैसे बचाकर वहां से भागा। युवक पुलिस से बचने के लिए जिला अस्पताल की दीवार फांदकर भाग गए। एक हमलावर गिरा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फ़िलहाल पुलिस उसे थाणे ले गयी है। ग्राहक अब कैशियर के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: