जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई करे युद्ध स्तर पर : मण्डलायुक्त
रायबरेली। लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार व सचिव नगर विकास विभाग अनुराग यादव एवं जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के साथ जनपद के जैतूपुर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का स्थलीय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये कि जनपद में साफ-सफाई रखी जाये।जहां पर जनपद का कूड़ा एकत्रित किया जाता है उसे सम्बन्धित वाहनों द्वारा कूड़ा निस्तारण स्थल पर पहुंचाया जाये जिससे समय से कूड़ा निस्तारण किया जा सके तथा जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर करें। इस अवसर सचिव नगर विकास ने भी अधिशाषी अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों को सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, तहसीलदार अमीता यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment