Translate

Thursday, May 13, 2021

जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे कई धाराओं में मुकदमा दर्ज


रायबरेली। 13मई 2021 को वादी श्री मोनू उर्फ बृजेंद्र अवस्थी पुत्र शिव प्रसाद निवासी जमालपुर नानकारी थाना भदोखर रायबरेली ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देखकर बताया कि विपक्षी चंद्रशेखर तिवारी आदि 07 नफर ने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर मुझे, मेरे पिता, मां, बहन, भाई को घायल कर दिया है जिसके आधार पर मुअसं-124/2021 धारा-147, 323,  504, 506, 269,270,188 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । दूसरे पक्ष के वादी श्री प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र चंद्रशेखर तिवारी निवासी उपरोक्त ने लिखित तहरीर देकर बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी मोनू आदि 17 नफर ने लाठी-डंडों से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए मुझे, मेरे चाचा,भाई व पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया है । इस संबंध में मुअसं-125/2021धारा-147,148,323,504,506,336,269,270,188 भादवि पंजीकृत कर लिया गया है।घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेज दिया गया है तथा दोनों पक्षों से कुल-08 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: