Translate

Tuesday, January 14, 2020

गंगा नदी के तटवर्ती 29 ग्रामों में नोडल अधिकारी भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्रों को दुरूस्त रखे : डीएम

अधिकारी गंगा यात्रा को गम्भीरता से लेकर कार्यो को करे पूर्ण : शुभ्रा

रायबरेली।।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने गंगा यात्रा की तैयारी हेतु बचत भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 27 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 क मध्य प्रदेश में गंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिसमें 30 जनवरी को लालगंज उपमुख्यमंत्री/जनपद के प्रभारीमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा द्वारा एक बैठक का भी आयोजन भी किया जाने के साथ ही सभी 29 गंगा के  ग्रामों में सभी शौचालय का बनना व समुचित संचालन आदि कार्यो को किया जाना है। मनरेगा द्वारा गंगा पार्क का निर्मित किया जाना है। जिसके लिए जमीन का चिन्हांकन भी कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान प्रभारीमंत्री, विधायक आदि का भी रात्रि विश्राम भी रहेगा जिसकी समुचित तैयारों को अधिकारी व कर्मचारी दुरूस्त रखे। समस्त ग्राम पंचायतों में एक चबुतरा व खेल मैदान भी बनाना है। उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे 29 गांव है जिनके नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये है सभी नोडल अधिकारी कल अपने-अपने निर्धारित गांव में जाकर वहां की सारी व्यवस्थाए दुरूस्त कराये गये तथा रिपोर्ट देकर कार्य योजना शीघ्र तैयार करें। जलशक्ति/सिचाई विभाग तत्काल कार्ययोजना तैयार करके जिला सूचना कार्यालय को मुहैया करवा दिया जाये ताकि कार्ययोजना को निदेशक सूचना तथा अपर मुख्य सचिव सूचना/गृह को उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नगर निकायों में ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: