Translate

Monday, May 10, 2021

लाखों की चोरी कर चोर फरार पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग

हरगांव,सीतापुर। जनपद के थाना हरगांव के एक गांव में बेखौफ चोरों ने रात को पाँच लाख से अधिक का माल पार कर चंपत हो गए ।गृहस्वामी को चोरी का पता सुबः आंख खुलने पर लगा ‌। चोरी से पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी गई लेकिन पुलिस की कार्यवाही शून्य रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी नीरज जायसवाल पुत्र सकटू ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों अज्ञात चोरों ने दीवाल फांद कर खिड़की दरवाजा खोल कर घर में मौजूद दुकान में रखे नकद रू०रेज़गारी सहित पचासों हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। नीरज जायसवाल द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के मुताबिक अज्ञात चोर नकदी के अलावा दुकान से आठ बोरी अरहर की दाल व उरद की दाल, दो टीन कडुवा (सरसों) का तेल सैंतालिस हजार चार सौ अस्सी रुपए नकद तीन हजार रुपए की रेजगारी तथा घर के बक्शे में रखी जेवर आदि लेकर फरार हो गये फोन के माध्यम से बात की गई तो बताया कि तहरीर देने के बाद थाना हरगांव से अपने हमराही आरक्षी के साथ क्षेत्रीय उप निरीक्षक रमेश चन्द्र त्रिपाठी घटना स्थल पर आये थे और उन्होंने चोरी गए सामान का विवरण लिखा उन्होंने पूंछा यदि किसी व्यक्ति पर शक हो तो बताओ पीड़ित के बताने के अनुसार किसी पर कोई शक न होने पर पीड़ित ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया तो पुलिस बिना किसी कार्यवाही के वापस चली आई। वैसे अधिकांश चोरियों का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस नाकाम रहती है। अब इस चोरी का खुलासा करने में पुलिस कामयाब होगी या नहीं।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: