हरगांव,सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में बिना किसी डिग्री के डाक्टर साहब लोगों का इलाज करते है इसके साथ ही वह कथित डाक्टर कटिया डालकर बिजली की चोरी करके सरकार को भी चूना लगा रहे है मगर प्रशासन आंखें बंद करके रखा हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रीछिन निवासी कथित झोलाछाप डाक्टर मुसाहब अंसारी बिना किसी चिकित्सीय प्रमाणपत्र के लोगों का इलाज भी करता है इसके साथ ही अवैधानिक तरीके से अपने मकान में कटिया डालकर बिजली जला रहा है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को चूना लगाने का कार्य भी कर रहे है ग्रामीणों ने बताया कि यह मुसाहब अंसारी इस वर्ष प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुके है जिसमें इसको पराजय भी मिली थी नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि मुसाहब अधिक पढा लिखा नहीं है तथा नंबर दो की दवाइयों से ही लोगों का इलाज करते है मगर शासन व प्रशासन के अधिकारी अपनीआंखे बंद कर रखी है।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment