शाहजहांपुर।। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया है कि जनपद की समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों में कोविड-19 के संक्रमण की रोक थाम हेतु दिनांक 09 मई 2021 को सफाई, सेनेटाइजेशन, एन्टी लार्वा दबाई का छिड़काव एवं फांगिग कराये जाने हेतु निकायवार गठित की गयी टीमों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही की गयी है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद, तिलहर में 02 टीमों को गठित करते हुये वार्ड सं0-19 उम्मरपुर पूरावार्ड, काशीराम कालोनी ब्लाक रोड तक व वार्ड सं0-21 उम्मरपुर द्वितीय पूरावार्ड, मौलागंज टीकुर प्रथम पाली में प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं 1.00 बजे से 5.00 बजे सांय द्वितीय पाली में वार्ड सं०- 7 कच्चा कटरा दिलाजाक, पकडिया तल्ले पूरावार्ड व वार्ड सं0- 20 पक्का कटरा, कच्चा कटरा बड़ी मस्जिद से सरकारी अस्पताल तक नईम फरीदी सफाई नायक की देखरेख में कराये जाने के निर्देश दिये गये है तथा इस कार्य के पर्यवेक्षीय दायित्व दिग्विजय सिंह को सौपा गया है। श्री राजेश ने बताया है कि नगर पालिका परिषद पुवायां में 02 टीमों को गठित करते हुये वार्ड सं०-17 कसभरा मठिया वार्ड सं0- 22 तिराहा बाजार में प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे प्रथम पाली में व वार्ड सं0-24 सुभाष नगर, वार्ड सं0-11 कमल बाग व वार्ड सं0-21 कसभरा आढत में दोपहर बाद 1.00 बजे से 5.00 बजे सांय तक द्वितीय पाली में श्री राम निवास, संजय की देखरेख में कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा इस कार्य के पर्यवेक्षीय दायित्व जितेन्द्र तिवारी व प्रमोद कुमार को सौंपा गया है। नगर पालिका परिषद जलालाबाद में सफाई नायक श्री नरेश के नेतृत्व में मो० सुभाषनगर, प्रेमनगर, दयालनगर मोहल्लों में सेनिटाइजेशन एवं एन्टी लार्वा दबाई के छिड़काव व फांगिग कराये जाने हेतु टीम गठित करते हुये निर्देशित किया गया है। नगर पंचायत अल्हागंज में मोहल्ला बगिया प्रथम साहुकारा में टीम गठित करते हुये सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत कांट में 02 टीमों को गठित करते हुये मो० तकिया, मरहैया तृतीय में प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे तक प्रथम पाली में व मो० पट्टी पश्चिमी, नवीपुर-द्वितीय में दोपहरबाद 1.00 बजे से 5.00 बजे तक श्री संजय की देखरेख में कराये जाने के निर्देश दिये गये है तथा इस कार्य के पर्यवेक्षीय दायित्व हरिपाल को सौंपा गया है। नगर पंचायत कटरा में वार्ड सं0-4 बंगशान प्रथम वार्ड सं0-8 बंगशान द्वितीय में श्री अकीलअहमद के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुये सैनिटाईजेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर पंचायत खुटार में आज तीन मोहल्ला में सरोजनीनगर, गांधीनगर, पूर्वीगढी में श्री नन्हे लाल के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये सैनिटाइजेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर पंचायत खुदागंज में मोहल्ला लक्ष्मीनगर, राठान, कायस्थान में प्रथम पाली प्रात 6.00 बजे से 9.00 बजे तक व मोहल्ला नयागंज प्रथम, तकिया रामबाग में 2.00 बजे से 5.00 बजे तक सैनिटाइजेशन,फागिंग,एन्टी लार्वा दबाई के छिडकाव हेतु टीमों का गठन करते हुये सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment