हरगांव,सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नवविवाहिता की जहर खाने से जिला अस्पताल में मौत हो गयी सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने हरगांव थाने में तहरीर देकर पति समेत ससुरालीजनों पर जहर देकर मार देने का आरोप लगाया है हरगाँव थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकबरपुर मजरा रवांसी निवासी सुभाष चन्द्र शुक्ला ने अपनी पुत्री रूबी की शादी केशरीगंज थाना कोतवाली लहरपुर निवासी अभिषेक मिश्र उर्फ रवी पुत्र रामेन्द्र मिश्र के साथ 25 फरवरी सन् 2020 में बड़ी धूम धाम से की थी ।जिसकी गत 11मई 2021को जहर खाने से जिला अस्पताल में मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के मृतका के पिता सुभाष चन्द्र शुक्ला ने थाना हरगांव में तहरीर देकर ससुराल जनों पर आरोप लगाया कि मृतका रूबी को उसके पति रवि उर्फ अभिषेक ,ससुर रामेन्द्र व चचेरे ससुर पंकज मिश्रा ने जबर दस्ती जहर खिला दिया जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल सीतापुर में मौत हो गयी । शादी के बाद से ससुराल जनों के साथ रुबी का पति हमेशा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारता पीटता रहता था वही मंगलवार 11मई 21को तैश में आकर रूबी को मारते पीटते हुए जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया था जहाँ ईलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु सीतापुर भेज दिया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांँचो परांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment