Translate

Wednesday, May 12, 2021

शैफाली सचान को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर किया गया सम्मानित


कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों की पिछले 1 वर्ष से चिकित्सीय सेवाएं एवं उनके स्वास्थ्य की निरंतर देखभाल करने वाली नर्स कुमारी शेफाली सचान को सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर परिसर में सम्मानित किया गया उन्हें अंग वस्त्र एवं उपहार भी दिए गए इस अवसर पर नर्स चिकित्सा सेवाओं में नर्स की उपयोगिता महत्व पर भी प्रकाश डाला गया चिकित्सा सेवाओं में उनका योगदान बेमिसाल है और हम सबको उनकी सेवाओं का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 10 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता सचान कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे|


रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: