घरों में ही अदा करें नमाज, सलामती के लिए करें दुआ
मोहम्मदी-खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने तहसील में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कोविड के बढ़ते संक्रमण पर ना केवल चर्चा की बल्कि इसके प्रसार को रोकने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कोविड की पाकिस्तान स्थिति के संबंध में जानकारी दी। ईद में लोग अपने घरों में ही नमाज अदाकर त्यौहार मनाए। लोगों से गले ना मिले बल्कि मन व दिल मिलाए। कोविड के बचाव व सावधानियां अपनाकर स्वयं के साथ ही दूसरों को भी संक्रमण से बचाएं। ईद पर आस पास के गरीबों की मदद करे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाति शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पुलिस मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश त्रिपाठी, तहसीलदार विकास दर दुबे सहित मुस्लिम धर्मगुरु पेशेइमाम असजद सिदिकी, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद मोहम्मदी मो मोवीन खान, शिया कमेटी के अध्यक्ष अब्बास नकवी, इमाम फिदा हुसैन, मो. साहिल अब्बास मौजूद रहे।
रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment