Translate

Wednesday, May 12, 2021

थाना चकेरी में मिली अज्ञात महिला


कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के जे0के0 चौराहे के पास एक 22-23 वर्ष की युवती की संदिग्ध अवस्था में बैठे होने की सूचना 112 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हुयी थी इस सूचना पर थाना चकेरी की पुलिस तथा 112 पीआरवी मौके पर पहुँची तो उक्त महिला मिर्गी का दौरा पड जाने के कारण गिरी पडी हुयी थी तथा उसे चोट लगी हुयी थी । उसे प्राथमिक उपचार के उपरान्त एम्बुलेन्स के माध्यम से स्थानीय पुलिस द्वारा उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहाँ चिकित्सकगण द्वारा महिला का परीक्षण किया गया तथा प्रथम दृष्टया दुष्कर्म से इन्कार किया गया । काफी खोजबीन के पश्चात महिला के घर वालो का पता लगा जिनसे पुलिस ने महिला के घर पहुँचकर तहकीकात की । महिला की माँ के द्वारा बताया गया कि उसकी बेटी मिर्गी की बीमारी से पीडित है तथा अक्सर घर से बिना बताये चली जाती है । इससे पूर्व भी मुम्बई, इटावा, तथा एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बताये चली गयी थी और नौबस्ता से किसी व्यक्ति की सूचना पर बापस मिली थी । आज सुबह भी महिला अपने पति के घर से बिना बताए चली गयी थी , जिसके संबंध में पति द्वारा अपने सास-ससुर को फ़ोन पर जानकारी दी गई थी ।उल्लेखनीय है कि महिला के घर के सदस्यो के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त महिला का मानसिक संतुलन भी ठीक नही रहता है । महिला का मायका तथा ससुराल थाना चकेरी क्षेत्र में ही है। 

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: