Translate

Wednesday, May 12, 2021

अचानक उठी चिंगारी और लग गई वैन में आग

कानपुर।  समय शाम 6:00 बजे थाना फजलगंज क्षेत्र स्थित गडरियनपुरवा में स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस एजेंसी कंपाउंड के बाहर 20 मीटर दूरी पर एक मारुति वैन खड़ी थी जिसमें पहले आग लगी जिसके बाद पब्लिक को दूर कर दिया गया था उस वैन में दो सिलेंडर थे जिसमें एक सिलेंडर फट गया और दूसरा सिलेंडर उछल कर काफी दूर जाकर गिरा। वैन में आग लगने के कारण पूरा वाहन जलकर नष्ट हो गया।फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाकर आग बुझाया गया ।वर्तमान में आग पूरी तरह से बुझाई जा चुकी है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ऑक्सीजन वितरण में कोई समस्या नही है, ऑक्सीजन वितरण सुचारू रूप से चालू है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।  


रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: