Translate

Wednesday, May 12, 2021

ई-संजीवनी ओपीडी ऐप से घर बैठे पाइए मुक्त परामर्श : डीएम

लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर ई-संजीवनी ओपीडी व (स्टे होम ओपीडी) ऐप शुरू किया गया। जिस पर उप्र मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों के चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग, सर्जरी, मनोचिकित्सा, हृदय रोग, त्वचा रोग, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, बाल रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, दंत रोग व पल्मोनरी रोग के विशेषज्ञों द्वारा जनरल ओपीडी सोमवार से शनिवार प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक, स्पेशलिस्ट ओपीडी सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुफ्त परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आप ई-संजीवनी ओपीडी एप अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ओपीडी, रियल टाइम टेलीमेडिसिन, राजकीय चिकित्सको से वीडियो परामर्श चैट आदि से निशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश या चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 व 104 पर कॉल कर सकते हैं।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: