हरगांव सीतापुर । पुलिस गस्त के दौरान शारदा सहायक नहर के पास हरगांव पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द किया गया पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल संचालन मे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र व कारतूस बरामदगी के क्रम में उपनिरीक्षक हरगांव रमेश चंद्र त्रिपाठी अपने हमराही आरक्षी रोहित सिंह व रंजीत कुमार के साथ वाहन चैकिंग के दौरान शनिवार को शाम 6:15 बजे के लगभग शारदा सहायक नहर के राजेपुर पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया पूंछने पर उसने अपना नाम बीरबल गौतम पुत्र रामपाल निवासी खेदरापुर थाना हरगांव बताया उसकी जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद 315बोर अवैध असलहा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए ।अभियुक्त को मु-अ-संख्या 277/21धारा 25(ए-बी)आर्म्स एक्ट के अंतर्गत संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है
रिपोर्ट : अजय सिंह संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment