Translate

Wednesday, May 12, 2021

गंगा पुल में बहुत जल्द मरम्मत करा पुल को खोल दिया जाएगा

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी चौकी अंतर्गत शुक्लागंज को कानपुर से जोड़ने वाला पुराना गंगा पुल  विगत 1 माह लगभग से बन्द पड़ा है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और व्यापारियों को भी पुल के कारण भारी नुकशान हो रहा है जिसके चलते आज शुक्लागंज वेलफेयर सोसायटी द्वारा पुल को खोलने को लेकर अजय कुमार बाजपेयी द्वारा दिनांक 20/4/2021 को R T I डी एम कार्यालय में लगाई गई थी जिसमें अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नही की गई है जिसके बाद कई आला अधिकारियों के दरवाजे खड़ खड़ाय गए लेकिन किसी का भी एक बार इस बन्द पड़े पुल की ओर ध्यान नही गया और न ही उन गरीबो पर जो पुल के आस पास छोटी दुकाने लगा अपने अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है साथ ही शुक्लागंज क्षेत्र में रह रहा 90% व्यक्ति कानपुर में लेबरी तथा कानपुर जा कर कमा खा रहा है लेकिन जब से पुल बन्द किया गया है तब से गरीबों के चूल्हे ठंडे पड़े लोगो को एक वक्त की रोटी के लिए भी मजबूर होना पड़ रहा है जो अधिकारियों को नही दिखाई दे रहा है आज शुक्लागंज वेलफेयर सोसायटी से बात करने पर पता चला की उनके द्वारा अधिकारियों से कम भार वाले वाहनो से जैसे मोटरसाइकिल, साइकिल, पैडल रिक्सा से पुल को पुनः चालू करने की बात की गयी तो कुछ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुल में बहुत जल्द मरम्मत करा पुल को खोल दिया जाएगा।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: