Translate

Saturday, February 13, 2021

शहीद स्थलों पर महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह 16 फरवरी को

रायबरेली। शासन के निर्देशों के क्रम में वसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 को महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह प्रदेश भर में मानये जायेगा। इसी प्रकार जनपद के समस्त शहीद स्थल/स्मारकों पर समारोह का भव्य आयोजन आयोजित किया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी महाराजा सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु एन0आई0सी0 वेबलिंग के माध्यम से चित्तौरा बहराइच स्थित कार्यक्रम स्थल से जुड़ेगे जिसका सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। महाराजा सुहेलदेव जी के शौर्य एवं बलिदान पर आधारित गौरव गीत के गायन एवं वृत्तचित्र प्रदर्शन के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का उद्बोधन एवं जनपद के शहीद स्थलों पर वर्चुअल के माध्यम से दिखाया जायेगा। जनपद के महत्वपूर्ण शहीद स्मारको व शहीद स्थलों पर स्वाधीनता संग्राम की घटनाओं तथा जनपद के सम्बन्धित संवतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों पर आधारित गोष्ठियां एवं कवि सम्मेलन आदि कराये जायेंगे। महाराजा सुहेलदेव ने देश की राजनीतिक व सांस्कृतिक सुरक्षा के साथ-साथ जल संरक्षण, गो-संरक्षण एवं जन कल्याण के अनेक कार्य कराये, जिससे आमजन को अत्यन्त लाभ हुआ।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: